मिस्र की राजधानी में भारत ने मंगलवार को विश्व हिन्दी दिवस और प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जिसका लक्ष्य देश में भाषा को लोकप्रिय बनाना है। काहिरा स्थित भारतीय दूतावास और उसकी संस्कृति शाखा मौलाना आजाद भारतीय संस्कृति केन्द्र (एमएसीआईसी) ने मंगलवार को काहिरा ओपरा हाउस के हानागेर थियेटर में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया था।
समारोह के दौरान, मिस्र में भारत के राजदूत संजय भट्टाचार्य ने एमएसीआईसी से हिन्दी और उर्दू पढ़ने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए। राजदूत ने कहा कि इस बार हम हिन्दी भाषा में सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए विशेष ट्रॉफी इंडिया कप शुरू कर रहे हैं, यह प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को दी जाएगी। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण भी प्रसारित हुआ।
Leave A comment