आपको बता दें नार्वे एफएम की बजाय डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग (डैब) तकनीक को अपनाने जा रहा है। यह एक ऐसी तकनीक हैं जिसमें एनालॉग ऑडियो सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदला जाता है। इसे ऑडियो की अब तक की सबसे बेहतरीन तकनीक माना जाता है। आपको बता दे नार्वे अगले सप्ताह से पूरी तरह इ, तकनीक को अपनाने जा रहा है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड ने एफ.एम रेडियो को खत्म करने के लिए 2020 की समयसीमा तय की है।वहीं अन्य यूरोपीय देश भी इस ओर कदम बढा रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि डैब एफ एम से बेहतर है । और एफ,एम से इलकी लागत कम भी है।
Leave A comment