पीएम मोदी ने 31 दिसंबर की शाम 7.30 बजे राष्ट्र को संदेश दे सकते हैं। माना जा रहा है कि 8 नवंबर की तरह इस बार भी कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है। यहीं नहीं मोदी इस दौरान नोटबंदी का 50 दिनों का खाका और आगे की रणनीति जनता के सामने रखने वाले है।
31 दिसंबर के जश्न से पहले लोगों को अब डर सताने लगा है कि कही मोदी आखिरी वक्त में कुछ ऐसा फैसला ना सुना दे। जिससे उनके जश्न में खलल पड़ जाए। अपनी मोदी के संदेश को 24 घंटे से ज्यादा समय का वक्त है। लेकिन उससे पहले ही ट्विटर पर पीएम मोदी को लेकर यूजर्स की ट्विटरबाजी की शुरूआत हो गई।
सभी यूजर्स की अलग-अलग कमेंट सामने आ रहे है। कोई मजाकिया अंदाज में टांग खीच रहा है। तो कोई सोचने लगा कि मोदी जी आखिर क्या बोलगे?
एक यूजर्स कहता है, इस बार मैं पहले से ही लाइन में लग जाऊंगा। वहीं एक कह रहा है कि ऐसी फीलिंग आ रही है शाराबी दोस्त कहता है, आज गड्डी तेरा भाई चलाएगा। पढ़िए ऐसे ही ट्वीट्स-
Leave A comment